बोकारो जिले के सेक्टर-12 D आवास संख्या 1165 के रहने वाले टैक्स सलाहकार अभिषेक सिंह पर हुई गोलीबारी मामले में यह सामने आ रहा कि इस गोलीबारी का मुख्य आरोपी अभिषेक के मित्र सेक्टर एक निवासी चंद्रमोहन झा है।सोमवार समय लगभग साढ़े तीन बजे बताया गया कि पुलिस लगातार आरोपी चंद्रमोहन झा की तलाश कर रही है।बतादे की 23 अगस्त 2025 की रात अभिषेक सिंह के ऊपर उसके आवास।