दिo-27/08/25 को पुलिस अधीक्षक, जहानाबाद के निर्देशन में जिला के हुलासगंज सहित सभी थाना द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण/विधि-व्यवस्था संधारण/अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी/पूर्ण शराबबंदी के अनुपालन/बैंक सुरक्षा आदि के दृष्टिकोण सघन वाहन जाँच/रोको-टोको अभियान चलाया गया।