समाहरणालय स्थित सभागार में *उपायुक्त अजय नाथ झा* की अध्यक्षता में *आदि कर्मयोगी अभियान - रेस्पॉन्सिव गवर्नेस प्रोग्राम* पर *जिला स्तरीय कार्यशाला* का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। मौके पर *उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर निदेशक मेनका सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।