सीकर जिले के फतेहपुर सालासर हाईवे पर गुरुवार को पटाखों से भरे एक कंटेनर को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। गुरुवार शाम 4:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार कंटेनर सड़क किनारे खड़ा था गनीमत यह रही कि हादसे के बाद कंटेनर में आग नहीं लगी जिससे बड़ा हादसा टल गया। टक्कर के कारण कंटेनर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जिसके बाद उसमें रखें पटाखे सड़क पर गिर गए।