दुर्गापूजा के दौरान देवी मंदिरों में प्रत्येक दिन विशेष पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इन सबके बीच सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति टाटीझरिया का इतिहास काफी पुराना और प्रभावशाली है। वर्ष 1981 से माता दुर्गा की पूजा की जा रही है और डाक चढाने की खास परंपरा है। इसके लिए भक्तों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। झरपो में 1997, कोल्हू में 2008 से दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है।