ग्राम छोटा बड़दा में ईंट भट्ठे से ईंटों की चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां अलसुबह आए लोगों के द्वारा लगभग 8 से 10 हजार ईंटे उखाड़ ले गए. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज व अन्य जानकारी के आधार पर ईंटें बरामद करने में लगी हुईं हैं। पीड़ित दिलीप प्रजापत निवासी छोटा बड़दा ने बताया कि स्कूल के पास इंट बनाने का उनका पुश्तैनी काम है जहां से ईंटों की चोरी हुई है।