बाड़ी डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता गोविंद सिंह के निर्देशानुसार सहायक अभियंता आर.डी. मीणा के नेतृत्व में बाड़ी शहर में विद्युत चोरी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। जहां अवस्थी कॉलोनी, अगसेन कॉलोनी, गुमट, करीम कॉलोनी, बारहमासी कॉलोनी, छीतरिया कॉलोनी, रमेश कॉलोनी, बाईपास आनंद कॉलोनी व धौलपुर रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई की।