विधानसभा घेराव और प्रदेश बंद की रणनीति के साथ बुंदेलखंड राज्य के लिए आंदोलन एक बार फिर तेज होने वाला है। रविवार दोपहर 2 बजे राजकीय संग्रहालय में आयोजित एक बैठक में सर्वदलीय और गैर-राजनीतिक संगठनों ने मिलकर इस पर विचार किया। पंडित पंकज रावत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एड. भानू सहाय, सत्येन्द्र पाल सिंह, और प्रवीण पाण्डेय जैसे प्रमुख नेता शामिल हुए।