शिकोहाबाद थाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार, 3 सितंबर 2025 को एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने संदीप यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।