जुगैल थाना क्षेत्र में गोठानी सोमनाथ मंदिर गेट के पास सोमवार की दोपहर लगभग साढ़े 3 बजे दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 36 वर्षीय छक्कू केशरी के रूप में हुई है।घटना उस समय हुई जब छक्कू केशरी अपने घर से चोपन की तरफ जा रहे थे। गोठानी में विपरीत दिशा से आ रही तीन सवारी वाली बाइक से उनकी टक्कर हो गई। छक्कू को सिर में गंभीर चोट आई।