जिलाधिकारी मधुसूदन ने जिले के समस्त बैंकर्स के साथ बुधवार शाम nic सभागार में बैठक किया है बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार विभिन्न योजनाओं CM युवा उद्यमी योजना एवं पीएमएफएमआई आदि के अंतर्गत बैंकों में लंबित रन आवेदनों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान अपेक्षित निस्तारण न पाए जाने पर नाराजगी जताई।बैंकर्स को 30 अगस्त तक सभी लंबित ऋण आवेदनों को निरस्त करने को कहा।