रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन 412 MW ठेका मजदूर यूनियन संबंधित CITU ने अनिश्चितकालीन धरने के 68वें दिन आज धरना प्रदर्शन किया। CITU जिला अध्यक्ष कुलदीप डोगरा ने कहा कि रामपुर हाइड्रोइलेक्ट्रिक स्टेशन प्रबंधन द्वारा ठेकेदार के माध्यम से रखे गए 16 मजदूरों को बिना किसी पूर्व सूचना के निकाल दिया गया है। इसके खिलाफ आज शनिवार करीब 2:00 बजे धरना प्रदर्शन किया गया।