कटेश्वर नाथ शिव मंदिर पर सावन के दूसरे सोमवार को सुबह 7:30 बजे आस्था की यह हिलोरे देखने को भी मिली। शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने अपने आस्था के जल से शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और अपने बिगड़े कामों की मन्नते मांगी। शिव मंदिर पर जलाभिषेक के दौरान भोलेनाथ के नामों के गूँजे जयकारों से पूरा वातावरण भक्ती मय हो गया।