गुना की रामकृष्णापुरम कॉलोनी में 4 सितंबर को एक जहरीले प्रजाति का सर्प रसेल वाइपर दिखा। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। भूल्लनपुरा निवासी मनीष शाहू ने बताया, दोपहर में रसेल वाइपर के दिखने पर वन विभाग को सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत से जहरीले सर्प का रेस्क्यू किया और सुरक्षित फिर जंगल में ले जाकर छोड़ा। वन विभाग टीम ने कहा अत्यंत जहरीला होता है।