कुक्षी नगर के विजय स्तंभ चौराहे पर स्थित अलिराजपुर रोड व्यस्ततम मार्ग पर बिते कई वर्षों से विजय स्तंभ चौराहे से कुछ दुरी तक नाली नुमा गड्डे जैसा स्थान राहगीरों के लिए परेशानी बना हुआ है जन समस्या को लेकर पब्लिक एप के द्वारा मंगलवार को समाचार पब्लिश किया गया था जिस पर नगर परिषद कुक्षी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी मायाराम सोलंकी ने जनसमस्या को गंभीरता से लिया है