मनरेगा अभियंता संघ के बैनर तले देवास जिले के मनरेगा उपयंत्री विगत 13 दिनों से हडताल पर है, लेकिन मप्र शासन द्वारा उनके हितों अब तक कोई उचित निर्णय नही लिया गया है। संघ जिलाध्यक्ष विनोद चन्द्र नायर ने बताया कि अनिश्चितकालीन कलमबंद हडताल के दौरान प्रदेशभर के मनरेगा उपयंत्री अलग-अलग माध्यमों से सरकार तक अपनी मांगे पहुंचा है।