बताया जा रहा है कि तीन चोर ट्रैक्टर से आये और गांव के एक किसान की खड़ी ट्राली को ट्रैक्टर में जोड़कर भागने लगे। ग्रामीणों को इसकी जानकारी हो गयी तो उन्होंने पीछा करके चोरों को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया।।सोमवार 10 बजे प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच की जा रही है तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।