शुक्रवार को 1:30 बलाचौर गांव में पहुंचे भगत सिंह किसान मोर्चा के पदाधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने ज्ञापन दिया था। अपनी मांगों का मगर सरकार ने उनसे कोई बातचीत नहीं की। जिसके चलते वह 1 सितंबर को कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री के निवास का घेराव करेंगे। इसको लेकर वह गांव-गांव जाकर लोगों को जानकारी दे रहे हैं ताकि से कामयाब बनाया जा सके।