बाराजोर गांव में दहेज में फोर व्हीलर गाड़ी नहीं मिलने पर ससुराल वालों द्वारा विवाहिता की हत्या करने मामले में पुलिस की कार्रवाई पर मृतका काजल कुमारी के भाई ललन कुमार यादव ने सवाल खड़ा किया है। मामले को लेकर वे अपनी पीड़िता मां चंपा देवी के साथ बुधवार की दोपहर 1:00 बजे समाहरणालय पहुंचे, लेकिन एसपी के नहीं रहने पर मुलाकात नहीं हो पाई और वे वापस लौट गए।