संकल्प हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन के अंतर्गत विशेष जागरुकता अभियान के अंतर्गत गुरुवार को दोपहर 3 बजे बजे शासकीय माध्यमिक शाला आईटीआई मंडला में आयोजन किया गया। जिसमें जेंडर संवेदीकरण अंतर्गत प्रशासक मधुलिका उपाध्याय द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को जेंडर संबंधी जानकारी देते हुए समाज में लड़के एवं लड़की की समानता,उसके महत्व को बताया और लड़के एवं लड़की में भेद न करे