जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने ग्राम पंचायत बहादुरपुर मझिगवां में मनरेगा पार्क,ओपन जिम, पंचायत लर्निंग सेंटर,कॉमन सर्विस सेंटर,पुस्तकालय, डेड बॉडी फ्रीजर,विद्यालय में शौचालय, आर आर सी सेंटर, प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट, गौशाला में निरीक्षण किया।गौशाला में गोवंश को दिए जा रहे चारे, पानी, शेड के निर्देश दिए गए है।