झांसी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है कोतवाली थाना में पहुंचे दर्जनों व्यक्तियों ने शिकायत पत्र देते हुए बताया की एक व्यक्ति द्वारा उनकी फॉर व्हीलरों को किराए पर लगवाने की कह कर और माता-पिता की बीमारी के चलते अस्पताल ले जाने के लिए फोर व्हीलर गाड़ी किराए पर कह कर ली गई थी अब गाड़ी लेने फरार है पीड़ितों ने कोतवाली थाने मैं दिया शिकायत पत्र।