पुलिस को दी अपनी शिकायत में सरपंच कुलदीप राज वासी गांव कलाल माजरा ने बताया कि किसी चोर ने दादा खेडे मंदिर पर लगे हुए दान पात्र को तोड़कर दान पात्र से 10/12 हजार रुपए, एक तलवार व एक चांदी का छत्र चोरी कर लिया है। टीम ने धार्मिक स्थल से चोरी करने के आरोपी सुनील कुमार उर्फ़ बुधु वासी गांव उमरी जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी को जेल भेज दिया है।