ईडी ने कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक में वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना के तहत हुई ऋण माफी और एक बड़े कांग्रेस नेता के होटल खरीद मामले की जांच शुरू कर दी है,बैंक प्रबंधन को 26 सितंबर तक रिकॉर्ड पेश करने के निर्देश दिए गए हैं, बताया जा रहा है कि होटल से जुड़े 45 करोड़ के ऋण में से करीब 24 करोड़ की माफी से बैंक की वित्तीय स्थिति पर असर पड़ा है।