गुर्जर समाज के धर्म गुरु पूज्य संतश्री चरणजीत सिंह महाराज, पीठाधीश्वर जूना पीठ बाबा बलवन्तसिंह आश्रम रोड़ेवाला गुफासर पटियाला (पंजाब) की अगुवाई में निकली सर्व धर्म सदभाव यात्रा गुरुवार अपरान्ह में करीब 3 बजे शाहपुरा पहुंची। यहां विश्व प्रसिद्ध रामस्नेही संप्रदाय की मुख्य पीठ रामनिवास धाम स्थित रामकोठी में गुर्जर समाज सहित अन्य समाजजनों ने उनका स्वागत किया।