गुरुवार को साढे 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस कांगडा बाईपास से दौलतपुर की ओर जाने वाली मुख्य सडक के किनारे वर्षा शालिका में व्यक्ति मौजूद था तो कांगडा पुलिस की विशेष टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को 56.3 ग्राम चिट्टा की भारीखेप के साथ गिरफ्तार कर लिया है आरोपी की पहचान गगन गनेश उर्फ बिल्लू पुत्र देवानन्द निवासी आयु 33 वर्ष पंजाब के तौर पर हुई है ।