महू के एक चौका देने वाला मामला सामने आया है जहां महू के रहने वाले रामेश्वर जी चावड़ा जो की शासकीय विभाग में सदस्य थे और अधिकतर निकलने वाली धार्मिक यात्राओं में भोलेनाथ जी की वेशभूषा में शामिल होते थे और वह महाकाल के परम भक्त भी थे उनकी शनिवार शाम मौत हो गई थी रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया जब उनकी चिता जलाई जा रही थी तो अग्नि में एक अनोखा चमत्कार देखन