ज़िला किन्नौर के निगुलसरी समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 वीरवार को भी बहाल नहीं हो पाया है। क्योंकि लगातार पहाड़ो से पत्थरों के गिरने के कारण यहाँ सड़क बहाली मे दिक्क़ते पैश आ रही है। वीरवार सुबह करीबन 7 बजे के आसपास कुछ देर के लिए मौसम थमा तो सेना के आरओसी मशीनों की सहायता से चट्टानों को काटने व ड्रिल करनेका काम शुरू किया गया है।ताकि जल्द सड़क बहाल किया जा सके।