डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में नेत्रदान पखवाड़े के चलते जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग से संबंधित स्टाफ और अन्य लोगों को नेत्रदान व अंगदान के लिए जागरूक किया गया। शाम 4:00 जारी विज्ञप्ति में नेत्र विभाग के एचओडी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि नेत्रदान या अंगदान से बढ़कर कोई भी दान नहीं है।स्वेच्छा से अंगदान के लिए आगे आना चाहिये।