ब्यावरा नगर पालिका के सामने शिवाजी मार्ग पर स्थित गिरधर गोपाल ज्वेलर्स से सोमवार शाम 4:00 करीब अज्ञात व्यक्ति₹300000 कीमत का सोने का तामनिया चुराकर ले गया। इसकी बात दुकानदार गिरधर चांडक ने इसकी शिकायत ब्यावरा सिटी थाना पुलिस से की जिसके बाद से सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।