श्योपुर। जिले की बडौदा तहसील के ग्राम चन्द्रपुरा में बुधवार को शाम 5 बजे जलझूलनी एकादशी पर विभिन्न मंदिरों से श्रीजी की सवारी निकाली गई, इस मौके पर जल विहार को निकले विमानों चन्द्रसरोवर तालाब पर लाया गया, जहां ग्रामीणों ने भगवान की पूजा अर्चना की, इस दौरान भव्य मेला भी लगा, जहां लोगों ने जमकर खरीदी की।