उपखंड अधिकारी दीपशिखा ने रेबारियो की ढाणी राजकीय विद्यालय एवं भीलों का बाडिया राजकीय विद्यालय का शुक्रवार सुबह 10 बजे निरीक्षण की जानकारी दी।मिड डे मिल योजना में बच्चों के भोजन शाला में भोजन की जांच की,स्वच्छता की जांच की तों कमियां पाई गई।सुधार करने हेतु संस्था प्रधान को आवश्यक निर्देश दिए है।बच्चों का शैक्षिक स्तर भी जांचा गया।