बनरसी निवासी शेरा सिंह अपनी बाइक से शाह कस्बे जा रहा था। तभी गांव किनारे मिले किसान लवकुश सिंह (48) पुत्र वीरसिंह मिल गया। लवकुश सिंह भी शाह कस्बे जाने के लिए शेरा सिंह की बाइक में बैठ गया जैसे ही बाइक गोपालपुर गांव के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे चली गई और खंती में गड़े रिलायंस के खंभे में जा टकराई। जिससे पीछे बैठे किसान लवकुश सिंह का सिर खंभे