कन्नौज शहर के मोहल्ला हम्मालीपुरा स्थित अलजामिअतुल अहमदिया मदरसे में जुलूसे मोहम्मदी की तैयारियों को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमे जिला काजी मौलाना अहमद सईद आफाकी की अध्यक्षता मे बैठक की गयी। इस दौरान जुलूस मार्ग व प्रशासन की गाइडलाइन पर चर्चा की गयी। इस जुलूस में नगर सहित इत्र नगरी से करीब कई हजारों अकीदतमंदो कि भीड़ उमड़ती है।