राजधानी देहरादून में स्कूली बच्चों की सुरक्षा के साथ बड़ा खिलवाड़ सामने आया है। परिवहन विभाग के स्कूल वाहन सुरक्षा ऑडिट में कई खामियां उजागर हुई हैं। जांच में ऐसे वाहन भी चलते मिले जिनकी फिटनेस और बीमा तक समाप्त हो चुका है। इतना ही नहीं, ऑटो, विक्रम, मैजिक और ई-रिक्शा जैसे वाहन भी बिना सुरक्षा मानकों के बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने का काम कर रहे हैं।