खरगोन के बोरावां के सरकारी पशु अस्पताल में मादा कछुआ के गले के 2 इंच अंदर अटके मछली के हुक का जटिल ऑपरेशन कर निकालकर उसकी जान बचाई गई। क्षेत्र के योगेश नेगी घायल कछुए को अस्पताल लाए थे। यहां पशु शल्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष मंडलोई ने कछुए की जांच में पाया कि मछली पकड़ने वाला हुक कछुए के गले में 2 इंच अंदर तक बुरी तरह फंसा हुआ है।