चित्रकूट मानिकपुर विकासखंड के ऊँचाडीह मजरा चमरौहां से पयासी पुरवा जाने वाले मार्ग पर चार वर्ष पूर्व बनी पुलिया पूर्णतः ध्वस्थ हो चली है।जिसके चलते आवागमन ठप्प हो गया है।पयासी पुरवा नि0 कोटेदार शारदा प्रसाद त्रिपाठी व सुनील मिश्रा ने रविवार सुबह10 बजे बताया कि हालात इतने खराब हैं कि बीमार होने पर एम्बुलेन्स और खाद्यान्न के वाहन भी मौके पर नही पहुच पा रहे है।