नालंदा से गुरुवार को स्कूल जाने के लिए घर से निकली 8 बच्चियों के अचानक गायब होने की सूचना के बाद नालंदा से पटना तक हड़कंप मच गया था। वहीं शुक्रवार को गायब हुई आठ बच्चियों को गांधी मैदान थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया है। पूछताछ में बच्चियों ने बताया कि वह लोग स्कूल बंक कर घूमने के लिए निकली थी।