चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में आगर रोड स्थित कलाली पर शराब पीने के दौरान बुधवार सुबह 8 बजे विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि युवक पर उसके ही तीन साथियों से चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर लिया। इसके बाद तीनों भाग निकले। सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल को चरक अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर है।