रविवार को 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण धर्मशाला के साथ लगते क्षेत्र सुधेड में गत देर रात हुई लैंडस्लाइड से दो घर हुए बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए इस हादसे में आधा दर्जन के करीब भेड बकरियो की दबने मौत हो गई । इस हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने आस पास के घरों को खाली करवा दिया है । DC ने मौके का रविवार को जायजा लिया है।