कनखल में किशोरी द्वारा फांसी लगाने के बाद परिजन उसे बंगाली अस्पताल ले गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने अस्पताल में एंबुलेंस बुलाई तो गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने एम्बुलेंस को अंदर नहीं जाने दिया। इसके बाद परिजन शव को हाथ में लेकर अस्पताल से गेट तक बाहर लेकर आए। परिजनों ने इसको लेकर हंगामा काटा और मनमर्जी चलाने का आरोप भी लगाया है।