नर्मदापुरम जिले में बाघ के शिकार और सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई की घटनाओं से वन विभाग में हड़कंप है। भोपाल तक इन मामला पहुंचने के बाद प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) और वन बल प्रमुख वीएन अंबाड़े शनिवार को दोपहर करीब 3 बजे नर्मदापुरम के वन विभाग के रेस्ट हाउस पहुंचे वे (एसटीआर) में हुए बाघ शिकार और छीपीखापा बीट में सागौन कटाई पर चर्चा हुई।