गुरुवार की शाम पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के पसई गाँव में पुआल काटने के दौरान मशीन में हाथ चले जाने के कारण दाहिने हाथ की हथेली कट गई जिसकारण उसकी पाँचों उंगलियाँ कट कर गिर गयी और पूरा मशीन लहूलुहान हो गया। घरवाले पीड़िता अलका देवी को लेकर सदर अस्पताल आए जहाँ उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी के बाद परिजन भी पहुँच गए थे।