सोनारायठाड़ी थाना क्षेत्र के जरका वन पंचायत भवन के समीप दो मोटरसाइकिल की टक्कर में पालोजोरी थाना क्षेत्र के रांगामटिया गांव निवासी कमली देवी की मौत हो गई सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठी हो गई। वही खबर पाकर सोनारायठाड़ी थाना प्रभारी ने भी घटनास्थल पहुंचे आगे के आवश्यक कार्यवाही में जुट गए।