सागर में सोशल मीडिया पर मुस्लिम समाज के पैगंबर हजरत मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर रविवार दोपहर 12 हंगामा हो गया। टिप्पणी से गुस्साए समाज के लोग विरोध में सड़कों पर उतर आए।वे कटरा बाजार पहुंचे और यातायात पुलिस चौकी के सामने जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और समझाइश देकर लोगों को शांत कराया। पुलिस दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।