बड़वाह ब्लाक के बैडिया में जैन समाज द्वारा आत्म शुद्धि के पावन क्षमा पर्व के समापन पर जैन समाज द्वारा सोमवार को श्री जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।जैन मंदिर से निकली शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्ग सनावद रोड एवं खरगोन रोड होते हुए मंदिर पहुंची। इस दौरान नगर में जगह-जगह पर श्रीजी की आरती उतारी गई एवं वंदनवार लगाए गए।