सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे मीडिया से बात करते हुए रैली के प्रभारी डॉ रेशम ने बताया कि बरसात के मौसम में अक्सर डेंगू फैलने की संभावना है बढ़ जाती है जिसे देखते हुए लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में कई जगहों पर पानी खड़ा हो जाता है और उसमें डेंगू का मच्छर पनपना से डेंगू फैलने की संभावनाएं बढ़ जाती है।