सफीपुर में बकरीद त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। एडिशनल एसपी प्रेमचंद और सीओ मधुपनाथ ने पूरे नगर का दौरा किया। ईदगाहों के साथ-साथ विभिन्न मस्जिदों में नमाज की व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए हैं। शुक्रवार शाम 5 बजे एडिशनल एसपी प्रेमचंद पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतरे।