रफीगंज प्रखंड के नये PO जितेश चंद्र कुमार को बुधवार की संध्या कारीब 5:00 के आसपास चेंव मुखिया प्रतिनिधि जैनुल अंसारी, चरकावां मुखिया सेराज अंसारी सहित अन्य लोगों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। जुनैल अंसारी ने कहा कि PO जितेश चंद्र कुमार से हम सभी जनप्रतिनिधियों ने मिलकर प्रखंड के विकास के कार्यों को लेकर चर्चा की।जल , सड़क तथा समस्याओं से अवगत कराया।