इसके अंतर्गत राजकीय फार्मेसी कालेज सराज की महिला बालीबाल टीम ने प्रथम,72 किलोग्राम भार के पुरूष जूडो मुकाबले में प्रथम,महिला शतरंज प्रतियोगिता में दूसरा,महिला ताइक्वांडो व पुरूष कैरम में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं राजकीय फार्मेसी कालेज सराज के शानदार प्रदर्शन को लेकर कालेज के प्रिसिंपल और अन्य अध्यापकों ने रविवार को सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।